भजन संहिता 74:16 - पवित्र बाइबल16 हे परमेश्वर, तू दिन का शासक है, और रात का भी शासक तू ही है। तूने ही चाँद और सूरज को बनाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 दिन तेरा है रात भी तेरी है; सूर्य और चन्द्रमा को तू ने स्थिर किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 तेरा ही दिन है, और रात भी तेरी है। तूने सूर्य और चन्द्रमा को स्थित किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 दिन तेरा है रात भी तेरी है; सूर्य और चन्द्रमा को तू ने स्थिर किया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 दिन तेरा है, रात भी तेरी है; तूने ही सूर्य और चंद्रमा को स्थिर किया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 दिन तो आपका है ही, साथ ही रात्रि भी आपकी ही है; सूर्य, चंद्रमा की स्थापना भी आपके द्वारा की गई है. अध्याय देखें |