भजन संहिता 69:3 - पवित्र बाइबल3 सहायता को पुकारते मैं दुर्बल होता जा रहा हूँ। मेरा गला दु:ख रहा है। मैं बाट जोह रहा हूँ तुझसे सहायता पाने और देखते—देखते मेरी आँखें दु:ख रही है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 मैं पुकारते पुकारते थक गया, मेरा गला सूख गया है; अपने परमेश्वर की बाट जोहते जोहते, मेरी आंखे रह गई हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 मैं पुकारते पुकारते थक गया; मेरा गला सूख गया। अपने परमेश्वर की प्रतीक्षा करते-करते मेरी आंखें धुंधली हो गई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 मैं पुकारते पुकारते थक गया, मेरा गला सूख गया है; अपने परमेश्वर की बाट जोहते जोहते, मेरी आँखें धुँधली पड़ गई हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 मैं पुकारते-पुकारते थक गया हूँ, मेरा गला सूख गया है; अपने परमेश्वर की प्रतीक्षा करते-करते मेरी आँखें धुँधला गई हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 सहायता के लिए पुकारते-पुकारते मैं थक चुका हूं; मेरा गला सूख चुका है. अपने परमेश्वर की प्रतीक्षा करते-करते मेरी दृष्टि धुंधली हो चुकी है. अध्याय देखें |