भजन संहिता 69:24 - पवित्र बाइबल24 ऐसे लगे कि उन पर तेरा भरपूर क्रोध टूट पड़ा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 उनके ऊपर अपना रोष भड़का, और तेरे क्रोध की आंच उन को लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 उन पर अपने कोप की वर्षा कर; तेरा दहकता क्रोध उन्हें भस्म कर दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 उनके ऊपर अपना रोष भड़का, और तेरे क्रोध की आँच उनको लगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 अपना प्रकोप उनके ऊपर भड़का, और तेरे क्रोध की ज्वाला उन्हें भस्म कर दे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 अपना क्रोध उन पर उंडेल दीजिए; आपका भस्मकारी क्रोध उन्हें समेट ले. अध्याय देखें |
नबी मेरे सेवक थे। मैंने उनका उपयोग तुम्हारे पूर्वजों को अपने व्यवस्था और अपनी शिक्षा देने के लिये किया और तम्हारे पूर्वजों ने अन्त में शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने कहा, ‘सर्वशक्तिमान यहोवा ने वह किया जिसे करने को उसने कहा था। उसने हमारे बुरे रहन—सहन और सभी बुरे किये गए कामों के लिये दण्ड दिया।’ इस प्रकार वे परमेश्वर के पास वापस लौटे।”