भजन संहिता 60:6 - पवित्र बाइबल6 परमेश्वर ने अपने मन्दिर में कहा: “मेरी विजय होगी और मैं विजय पर हर्षित होऊँगा। मैं इस धरती को अपने लोगों के बीच बाँटूंगा। मैं शकेम और सुक्कोत घाटी का बँटवारा करूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 परमेश्वर पवित्रता के साथ बोला है मैं प्रफुल्लित हूंगा; मैं शकेम को बांट लूंगा, और सुक्कोत की तराई को नपवाऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 परमेश्वर ने अपनी पवित्रता में यह कहा है, “मैं प्रसन्न होकर शकेम को विभाजित करूंगा; और सूक्कोत घाटी को नाप दूंगा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 परमेश्वर पवित्रता के साथ बोला है, “मैं प्रफुल्लित हूँगा; मैं शकेम को बाँट लूँगा, और सुक्कोत की तराई को नपवाऊँगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 परमेश्वर ने अपनी पवित्रता में कहा, “मैं हर्षित होऊँगा; मैं शकेम को बाँट दूँगा, और सुक्कोत की तराई को नापूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 परमेश्वर ने अपने पवित्र स्थान में घोषणा की है: “अपने विजय में मैं शेकेम को विभाजित करूंगा तथा मैं सुक्कोथ घाटी को नाप कर बंटवारा कर दूंगा. अध्याय देखें |
जब इस्राएल के लोगों ने मिस्र छोड़ा तब वे यूसुफ के शरीर की हड्डियाँ अपने साथ लाए थे। इसलिए लोगों ने यूसुफ की हड्डियाँ शकेम में दफनाईं। उन्होंने हड्डियों को उस प्रदेश के क्षेत्र में दफनाया जिसे याकूब ने शकेम के पिता हमोर के पुत्रों से खरीदा था। याकूब ने उस भूमि को चाँदी के सौ सिक्कों से खरीदा था। यह प्रदेश यूसुफ की सन्तानों का था।