भजन संहिता 6:4 - पवित्र बाइबल4 हे यहोवा, मुझ को फिर से बलवान कर। तू महा दयावाने है मेरी रक्षा कर। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 लौट आ, हे यहोवा, और मेरे प्राण बचा अपनी करूणा के निमित्त मेरा उद्धार कर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 प्रभु, लौट और मेरे प्राण बचा, अपने करुण स्वभाव के कारण मुझे मुक्त कर! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 लौट आ, हे यहोवा, और मेरे प्राण बचा; अपनी करुणा के निमित्त मेरा उद्धार कर। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 हे यहोवा लौट आ, और मेरा प्राण बचा ले; अपनी करुणा के निमित्त मेरा उद्धार कर। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 याहवेह, आकर मुझे बचा लीजिए; अपने करुणा-प्रेम के निमित्त मुझे बचा लीजिए. अध्याय देखें |
हे मेरे परमेश्वर, मेरी सुन! जरा अपनी आँखें खोल और हमारे साथ जो भयानक बातें घटी हैं, उन्हें देख! वह नगर जो तेरे नाम से पुकारा जाता था, देख उसके साथ क्या हो गया है! मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि हम अच्छे लोग हैं। इसलिये मैं इन बातों की याचना कर रहा हूँ। यह याचना तो मैं इसलिये कर रहा हूँ कि मैं जानता हूँ कि तू दयालु है।