भजन संहिता 56:2 - पवित्र बाइबल2 मेरे शत्रु सारे दिन मुझ पर वार करते रहे। वहाँ पर डटे हुए अनगिनत योद्धा हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 मेरे द्रोही दिन भर मुझे निगलना चाहते हैं, क्योंकि जो लोग अभिमान करके मुझ से लड़ते हैं वे बहुत हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 मेरे शत्रु दिन भर मुझे कुचलते हैं; घमण्ड से भर कर मुझ से लड़ने वाले बहुत हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 मेरे द्रोही दिन भर मुझे निगलना चाहते हैं, क्योंकि जो लोग अभिमान करके मुझ से लड़ते हैं वे बहुत हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 मेरे शत्रु दिन भर मुझे कुचलते रहते हैं, सचमुच जो अहंकार से भरकर मुझसे लड़ते हैं वे बहुत हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 मेरे निंदक सारे दिन मेरा पीछा करते हैं; अनेक हैं, जो मुझ पर अपने अहंकार से प्रहार कर रहे हैं. अध्याय देखें |
वह जो ऊँचा है और जिसको ऊपर उठाया गया है, वह जो अमर है, वह जिसका नाम पवित्र है, वह यह कहता है, “एक ऊँचे और पवित्र स्थान पर रहा करता हूँ, किन्तु मैं उन लोगों के बीच भी रहता हूँ जो दु:खी और विनम्र हैं। ऐसे उन लोगों को मैं नया जीवन दूँगा जो मन से विनम्र हैं। ऐसे उन लोगों को मैं नया जीवन दूँगा जो मन से विनम्र हैं। ऐसे उन लोगों को मैं नया जीवन दूँगा जो हृदय से दु:खी हैं।