भजन संहिता 55:4 - पवित्र बाइबल4 मेरा मन भीतर से चूर—चूर हो रहा है, और मुझको मृत्यु से बहुत डर लग रहा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 मेरा मन भीतर ही भीतर संकट में है, और मृत्यु का भय मुझ में समा गया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 मेरे भीतर मेरा हृदय व्यथित है; मृत्यु का आतंक मुझ पर छा गया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 मेरा मन भीतर ही भीतर संकट में है, और मृत्यु का भय मुझ में समा गया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 मेरा मन भीतर ही भीतर तड़पता है, और मृत्यु का भय मुझमें समा गया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 भीतर ही भीतर मेरा हृदय वेदना में भर रहा है; मुझमें मृत्यु का भय समा गया है. अध्याय देखें |