भजन संहिता 55:12 - पवित्र बाइबल12 यदि यह मेरा शत्रु होता और मुझे नीचा दिखाता तो मैं इसे सह लेता। यदि ये मेरे शत्रु होते, और मुझ पर वार करते तो मैं छिप सकता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 जो मेरी नामधराई करता है वह शत्रु नहीं था, नहीं तो मैं उसको सह लेता; जो मेरे विरुद्ध बड़ाई मारता है वह मेरा बैरी नहीं है, नहीं तो मैं उससे छिप जाता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 शत्रु ने मेरी निन्दा नहीं की है; अन्यथा मैं सह जाता; और न मुझ से घृणा करनेवाले ने मेरे विरुद्ध शक्ति-प्रदर्शन किया; अन्यथा मैं उससे छिप जाता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 जो मेरी नामधराई करता है वह शत्रु नहीं था, नहीं तो मैं उसको सह लेता; जो मेरे विरुद्ध बड़ाई मारता है वह मेरा बैरी नहीं है, नहीं तो मैं उस से छिप जाता। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 मेरी बदनामी करनेवाला मेरा शत्रु नहीं है, नहीं तो मैं सह लेता; और न ही वह मेरा बैरी है जो मेरे विरुद्ध डींग मारता है, नहीं तो मैं उससे छिप जाता। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 यदि शत्रु मेरी निंदा करता तो यह, मेरे लिए सहनीय है; यदि मेरा विरोधी मेरे विरुद्ध उठ खड़ा हो तो, मैं उससे छिप सकता हूं. अध्याय देखें |
कुल्हाड़ा उस व्यक्ति से अच्छा नहीं होता, जो कुल्हाड़े को चलाता है। कोई आरा उस व्यक्ति से अच्छा नहीं होता, जो उस आरे से काटता है। किन्तु अश्शूर का विचार है कि वह परमेश्वर से भी अधिक महत्वपर्ण और बलशाली है। उसका यह विचार ऐसा ही है जैसे किसी छड़ी का यह सोचना कि वह उस व्यक्ति से अधिक बली और महत्वपूर्ण है जो उसे उठाता है और किसी को दण्ड देने के लिए उसका प्रयोग करता है।