भजन संहिता 54:4 - पवित्र बाइबल4 देखो, मेरा परमेश्वर मेरी सहायता करेगा। मेरा स्वामी मुझको सहारा देगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 देखो, परमेश्वर मेरा सहायक है; प्रभु मेरे प्राण के सम्भालने वालों के संग है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 देखो, परमेश्वर मेरा सहायक है; स्वामी मेरे प्राण का आधार है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 देखो, परमेश्वर मेरा सहायक है; प्रभु मेरे प्राण के सम्भालनेवालों के संग है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 देखो, परमेश्वर मेरा सहायक है; प्रभु मेरे प्राण का संभालनेवाला है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 कोई संदेह नहीं कि परमेश्वर मेरी सहायता के लिए तत्पर हैं; प्रभु ही हैं, जो मुझमें बल देते हैं. अध्याय देखें |
अमासै तीस वीरों का प्रमुख था। अमासै पर आत्मा उतरी। अमासै ने कहा, “दाऊद हम तुम्हारे हैं। यिशै—पुत्र, हम तुम्हारे साथ हैं! शान्ति, शान्ति हो तम्हारे साथ! शान्ति उन लोगों को जो तुम्हारी सहायता करें। क्यों? क्योंकि तुम्हारी परमेश्वर, तुम्हारा सहायता करता है!” तब दाऊद ने इन लोगों का स्वागत किया। उसने अपनी सेना में उन्हें प्रमुख बनाया।