Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 54:2 - पवित्र बाइबल

2 हे परमेश्वर, मेरी प्रार्थना सुन। मैं जो कहता हूँ सुन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 हे परमेश्वर, मेरी प्रार्थना सुन ले; मेरे मुंह के वचनों की ओर कान लगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 हे परमेश्‍वर, मेरी प्रार्थना सुन; मेरे मुंह के शब्‍दों पर ध्‍यान दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 हे परमेश्‍वर, मेरी प्रार्थना सुन ले; मेरे मुँह के वचनों की ओर कान लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 हे परमेश्‍वर, मेरी प्रार्थना सुन, मेरे मुँह के वचनों पर कान लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 परमेश्वर, मेरी प्रार्थना सुनिए; मेरे मुख के वचनों पर ध्यान दीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 54:2
7 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, मेरे परमेश्वर, मेरी सुधि ले! और तू मेरे प्रश्न का उत्तर दे! मुझको उत्तर दे नहीं तो मैं मर जाऊँगा!


मेरे स्वामी, तू मेरी सुन ले। मेरी सहायता की पुकार पर कान दे।


हे यहोवा, मुझे शीघ्र उत्तर दे। मेरा साहस छूट गया: मुझसे मुख मत मोड़। मुझको मरने मत दे और वैसा मत होने दे, जैसा कोई मरा व्यक्ति कब्र में लेटा हो।


जीप के लोग गिबा में शाऊल के पास आए। उन्होंने शाऊल से कहा, “दाऊद हम लोगों के क्षेत्र में छिपा है। वह होरेश के किले में है। वह हकीला पहाड़ी पर यशीमोन के दक्षिण में है।


जीप के लोग शाऊल से मिलने गिबा गये। उन्होंने शाऊल से कहा, “दाऊद हकीला की पहाड़ी में छिपा है। यह पहाड़ी यशीमोन के उस पार है।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों