भजन संहिता 51:9 - पवित्र बाइबल9 मेरे पापों को मत देख। उन सबको धो डाल। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 अपना मुख मेरे पापों की ओर से फेर ले, और मेरे सारे अधर्म के कामों को मिटा डाल॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 अपना मुख मेरे पापों की ओर से फेर ले; तू मेरे समस्त अधर्म को मिटा दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 अपना मुख मेरे पापों की ओर से फेर ले, और मेरे सारे अधर्म के कामों को मिटा डाल। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 अपना मुख मेरे पापों की ओर से फेर ले, और मेरे सारे अधर्मों को मिटा डाल। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 मेरे पापों को अपनी दृष्टि से दूर कर दीजिए और मेरे समस्त अपराध मिटा दीजिए. अध्याय देखें |
शुद्ध व्यक्ति को एक जूफा की शाखा लेनी चाहिए और इसे पानी में डुबाना चाहिए। तब उसे तम्बू, बर्तनों तथा डेरे में जो व्यक्ति हैं उन पर यह जल छिड़कना चाहिए। तुम्हें यह उन सभी व्यक्तियों के साथ करना चाहिए जो शव को छुऐंगे। तुम्हें यह उस के साथ भी करना चाहिए जो युद्ध में मरे व्यक्ति के शव को छूता है या उस किसी के साथ भी जो किसी मरे व्यक्ति की हड्डियों या क्रब को छूता है।