भजन संहिता 47:9 - पवित्र बाइबल9 राष्ट्रों के नेता, इब्राहीम के परमेश्वर के लोगों के साथ मिलते हैं। सभी राष्ट्रों के नेता, परमेश्वर के हैं। परमेश्वर उन सब के ऊपर है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 राज्य राज्य के रईस इब्राहीम के परमेश्वर की प्रजा होने के लिये इकट्ठे हुए हैं। क्योंकि पृथ्वी की ढालें परमेश्वर के वश में हैं, वह तो शिरोमणि है! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 अब्राहम के परमेश्वर की प्रजा बनने के लिए जाति-जाति के सामन्त एकत्र हुए हैं। क्योंकि पृथ्वी की ढालें परमेश्वर की हैं; वह अत्यन्त उन्नत हुआ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 राज्य राज्य के सामन्त अब्राहम के परमेश्वर की प्रजा होने के लिये इकट्ठा हुए हैं। क्योंकि पृथ्वी की ढालें परमेश्वर के वश में हैं, वह तो शिरोमणि है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 राज्य-राज्य के कुलीन अब्राहम के परमेश्वर की प्रजा होने के लिए इकट्ठे हुए हैं। क्योंकि पृथ्वी की ढालें परमेश्वर के वश में हैं, वह महान है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 अब्राहाम के परमेश्वर की प्रजा के रूप में जनताओं के अध्यक्ष एकत्र हुए हैं, क्योंकि पृथ्वी की ढालों पर परमेश्वर का अधिकार है; परमेश्वर अत्यंत ऊंचे हैं. अध्याय देखें |
इस्राएल का पवित्र यहोवा, इस्राएल की रक्षा करता है और यहोवा कहता है, “मेरा दास विनम्र है। वह शासकों की सेवा करता है, और लोग उससे घृणा करते हैं। किन्तु राजा उसका दर्शन करेंगे और उसके सम्मान में खड़े होंगे। महान नेता भी उसके सामने झुकेंगे।” ऐसा घटित होगा क्योंकि इस्राएल का वह पवित्र यहोवा ऐसा चाहता है, और यहोवा के भरोसे रहा जा सकता है। वह वही है जिसने तुझको चुना।