भजन संहिता 45:1 - पवित्र बाइबल1 सुन्दर शब्द मेरे मन में भर जाते हैं, जब मैं राजा के लिये बातें लिखता हूँ। मेरे जीभ पर शष्द ऐसे आने लगते हैं जैसे वे किसी कुशल लेखक की लेखनी से निकल रहे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 मेरा हृदय एक सुन्दर विषय की उमंग से उमण्ड रहा है, जो बात मैं ने राजा के विषय रची है उसको सुनाता हूं; मेरी जीभ निपुण लेखक की लेखनी बनी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 मेरे हृदय में सुन्दर भाव उमड़ रहे हैं − मैं राजा के लिए गीत गाऊंगा; मेरी जीभ निपुण लेखक की लेखनी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 मेरा हृदय एक सुन्दर विषय की उमंग से उमण्ड रहा है, जो बात मैं ने राजा के विषय रची है उसको सुनाता हूँ; मेरी जीभ निपुण लेखक की लेखनी बनी है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल1 मेरे हृदय में एक मधुर भाव उमड़ रहा है, मैं राजा को अपना गीत सुनाता हूँ। मेरी जीभ निपुण लेखक की लेखनी बनी है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 राजा के सम्मान में कविता पाठ करते हुए मेरे हृदय में मधुर भाव उमड़ रहा हैं; मेरी जीभ कुशल लेखक की लेखनी बन गई है. अध्याय देखें |