भजन संहिता 39:9 - पवित्र बाइबल9 मैं अपना मुँह नहीं खोलूँगा। मैं कुछ भी नहीं कहूँगा। यहोवा तूने वैसे किया जैसे करना चाहिए था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 मैं गूंगा बन गया और मुंह न खोला; क्योंकि यह काम तू ही ने किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 मैं मूक था, मैंने अपना मुंह नहीं खोला; क्योंकि तूने ही यह किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 मैं गूँगा बन गया और मुँह न खोला; क्योंकि यह काम तू ही ने किया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 मैं चुपचाप रहा; मैंने अपना मुँह नहीं खोला क्योंकि तूने ही यह किया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 मैं मूक बन गया; मैंने कुछ भी न कहना उपयुक्त समझा, क्योंकि आप उठे थे. अध्याय देखें |
अय्यूब ने उत्तर देते हुए अपनी पत्नी से कहा, “तू तो एक मूर्ख स्त्री की तरह बातें करती है! देख, परमेश्वर जब उत्तम वस्तुएं देता है, हम उन्हें स्वीकार कर लेते हैं। सो हमें दु:ख को भी अपनाना चाहिये और शिकायत नहीं करनी चाहिये।” इस समूचे दु:ख में भी अय्यूब ने कोई पाप नहीं किया। परमेश्वर के विरोध में वह कुछ नहीं बोला।