भजन संहिता 39:8 - पवित्र बाइबल8 हे यहोवा, जो कुकर्म मैंने किये हैं, उनसे तू ही मुझको बचाएगा। तू मेरे संग किसी को भी किसी अविवेकी जन के संग जैसा व्यवहार नहीं करने देगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 मुझे मेरे सब अपराधों के बन्धन से छुड़ा ले। मूढ़ मेरी निन्दा न करने पाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 मेरे समस्त अपराधों से मुझे मुक्त कर। मुझे मूर्खों के लिए तिरस्कार का पात्र न बनने दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 मुझे मेरे सब अपराधों के बन्धन से छुड़ा ले। मूढ़ मेरी निन्दा न करने पाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 मेरे सब अपराधों से मुझे छुड़ा ले। मूर्ख मेरी निंदा न कर सके। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 मुझे मेरे समस्त अपराधों से उद्धार प्रदान कीजिए; मुझे मूर्खों की घृणा का पात्र होने से बचाइए. अध्याय देखें |
हे याजकों और यहोवा के दासों, आँगन और वेदी के बीच में बुहार करो। सभी लोगों ये बातें तुम्हें कहनी चाहिये: “यहोवा ने तुम्हारे लोगों पर करूणा की। तुम अपने लोगों को लज्जित मत होने दो। तुम अपने लोगों को दूसरों के बीच में हँसी का पात्र मत बनने दो। तुम दूसरे देशों को हँसते हुए कहने का अवसर मत दो कि, ‘उनका परमेश्वर कहाँ है?’”