भजन संहिता 36:3 - पवित्र बाइबल3 उसके वचन बस व्यर्थ और झूठे होते हैं। वह विवेकी नहीं होता और न ही अच्छे काम सीखता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 उसकी बातें अनर्थ और छल की हैं; उसने बुद्धि और भलाई के काम करने से हाथ उठाया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 उसके मुख के शब्द अनिष्ट और कपट हैं; वह बुद्धि को छोड़ चुका है; वह भलाई नहीं करता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 उसकी बातें अनर्थ और छल की हैं; उसने बुद्धि और भलाई के काम करने से हाथ खींचा है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 उसके मुँह के वचन दुष्टता और छल से भरे हैं; उसने बुद्धि और भलाई के कार्य करना छोड़ दिया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 उसका बोलना छलपूर्ण एवं बुराई का है; बुद्धि ने उसका साथ छोड़ दिया है तथा उपकार भाव अब उसमें रहा ही नहीं. अध्याय देखें |