भजन संहिता 33:9 - पवित्र बाइबल9 क्योंकि परमेश्वर को केवल बात भर कहनी है, और वह बात तुरंत घट जाती है। यदि वह किसी को रुकने का आदेश दे, तो वह तुरंत थम दाती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 क्योंकि जब उसने कहा, तब हो गया; जब उसने आज्ञा दी, तब वास्तव में वैसा ही हो गया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 क्योंकि प्रभु ने कहा, और वह हो गया; उसने आज्ञा दी, और वह स्थित हो गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 क्योंकि जब उसने कहा, तब हो गया; जब उसने आज्ञा दी, तब वास्तव में वैसा ही हो गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 क्योंकि उसने जो कहा, वह हो गया; उसने आज्ञा दी, और ठीक वैसा ही हो गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 क्योंकि उन्हीं के आदेश मात्र से यह पृथ्वी अस्तित्व में आई; उन्हीं के आदेश से यह स्थिर भी हो गई. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 क्योंकि जब उसने कहा, तब हो गया; जब उसने आज्ञा दी, तब वास्तव में वैसा ही हो गया। अध्याय देखें |