भजन संहिता 29:3 - पवित्र बाइबल3 समुद्र के ऊपर यहोवा की वाणी निज गरजती है। परमेश्वर की वाणी महासागर के ऊपर मेघ के गरजन की तरह गरजता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 यहोवा की वाणी मेघों के ऊपर सुन पड़ती है; प्रतापी ईश्वर गरजता है, यहोवा घने मेघों के ऊपर रहता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 प्रभु की वाणी सागरों पर है; महिमायुक्त परमेश्वर गरजन करता है; प्रभु महासागरों पर है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 यहोवा की वाणी मेघों के ऊपर सुनाई पड़ती है; प्रतापी ईश्वर गरजता है, यहोवा घने मेघों के ऊपर रहता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 यहोवा की वाणी मेघों के ऊपर सुनाई देती है। महिमामय परमेश्वर गरजता है; यहोवा घने मेघों के ऊपर है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 महासागर की सतह पर याहवेह का स्वर प्रतिध्वनित होता है; महिमामय परमेश्वर का स्वर गर्जन समान है, याहवेह प्रबल लहरों के ऊपर गर्जन करते हैं. अध्याय देखें |
जिस समय शमूएल बलि जला रहा था, पलिश्ती इस्राएल से लड़ने आये। किन्तु यहोवा ने पलिश्तियों के समीप प्रचण्ड गर्जना उत्पन्न की। इसने पलिश्तियों को अस्त व्यस्त कर दिया। गर्जना ने पलिश्तियों को भयभीत कर दिया और वे अस्त व्यस्त हो गये। उनके प्रमुख उन पर नयन्त्रण न रख सके। इस प्रकार पलिश्तियों को इस्राएलियों ने युद्ध में पराजित कर दिया।