भजन संहिता 2:5 - पवित्र बाइबल5 परमेश्वर क्रोधित है और, यही उन नेताओं को भयभीत करता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 तब वह उन से क्रोध करके बातें करेगा, और क्रोध में कहकर उन्हें घबरा देगा, कि अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 तब वह अपने क्रोध से उनको आतंकित करेगा, वह रोष में उनसे यह कहेगा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तब वह उनसे क्रोध में बातें करेगा, और क्रोध में कहकर उन्हें घबरा देगा, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 तब वह क्रोध में उनसे बातें करेगा; वह उन्हें अपने प्रकोप से भयभीत कर देगा और कहेगा : अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 तब वह उन्हें अपने प्रकोप से डराकर अपने रोष में उन्हें संबोधित करते हैं, अध्याय देखें |
वह गरीब लोगों का न्याय ईमानदारी और सच्चाई के साथ करेगा। धरती के दीन जनों के लिये जो कुछ करने का निर्णय वह लेगा, उसमें वह पक्षपात रहित होगा। यदि वह यह निर्णय करता है कि लोगों पर मार पड़े तो वह आदेश देगा और उन लोगों पर मार पड़ेगी। यदि वह निर्णय करता है कि उन लोगों की मृत्यु होनी चाहिये तो वह आदेश देगा और उन दुष्टों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। नेकी और सच्चाई इस पुत्र को शक्ति प्रदान करेंगी। उसके लिए नेकी और सच्चाई एक ऐसे कमर बंद के समान होंगे जिसे वह अपनी कमर के चारों ओर लपेटता है।