भजन संहिता 18:4 - पवित्र बाइबल4 मेरे शत्रुओं ने मुझे मारने का यत्न किया। मैं चारों ओर मृत्यु की रस्सियों से घिरा हूँ! मुझ को अधर्म की बाढ़ ने भयभीत कर दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 मृत्यु की रस्सियों से मैं चारो ओर से घिर गया हूं, और अधर्म की बाढ़ ने मुझ को भयभीत कर दिया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 मृत्यु के पाश ने मुझे लपेट लिया। विनाश की प्रचंड धारा ने मुझ पर आक्रमण किया, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 मृत्यु की रस्सियों से मैं चारों ओर घिर गया हूँ, और अधर्म की बाढ़ ने मुझ को भयभीत कर दिया; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 मृत्यु की रस्सियों ने मुझे चारों ओर से जकड़ लिया है, और विनाश की बाढ़ ने मुझे भयभीत कर दिया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 मृत्यु की लहरों में घिर चुका था; मुझ पर विध्वंस की तेज धारा का वार हो रहा था. अध्याय देखें |