भजन संहिता 16:6 - पवित्र बाइबल6 मेरा भाग अति अद्भुत है। मेरा क्षय अति सुन्दर है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 मेरे लिये माप की डोरी मनभावने स्थान में पड़ी, और मेरा भाग मनभावना है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 मेरे लिए माप की डोरी रमणीय स्थान में पड़ी, निस्संदेह मेरी पैतृक सम्पत्ति उत्तम है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 मेरे लिये माप की डोरी मनभावने स्थान में पड़ी, और मेरा भाग मनभावना है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 मेरे लिए माप की डोरी मनभावने स्थानों पर पड़ी, निश्चय ही मेरा भाग बड़ा सुंदर है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 माप की डोर ने मेरे लिए रमणीय स्थान निर्धारित किए हैं; निःसंदेह मेरा भाग आकर्षक है. अध्याय देखें |
मैंने अर्थात् यहोवा ने अपने से कहा, “मैं तुमसे अपने बच्चों का सा व्यवहार करना चाहता हूँ, मैं तुम्हें एक सुहावना देश देना चाहता हूँ। वह देश जो किसी भी राष्ट्र से अधिक सुन्दर होगा। मैंने सोचा था कि तुम मुझे ‘पिता’ कहोगे। मैंने सोचा था कि तुम मेरा सदैव अनुसरण करोगे। किन्तु तुम उस स्त्री की तरह हुए जो पतिव्रता नहीं रही। इस्राएल के परिवार, तुम मेरे प्रति विश्वासघाती रहे!” यह सन्देश यहोवा का था।