Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 147:16 - पवित्र बाइबल

16 परमेश्वर पाला गिराता जब तक धरातल वैसा श्वेत नहीं होता जाता जैसा उजला ऊन होता है। परमेश्वर तुषार की वर्षा करता है, जो हवा के साथ धूल सी उड़ती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 वह ऊन के समान हिम को गिराता है, और राख की नाईं पाला बिखेरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 वह ऊन के सदृश बर्फ की वर्षा करता है। वह राख के समान पाला बिखेरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 वह ऊन के समान हिम को गिराता है, और राख के समान पाला बिखेरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

16 वह ऊन के समान हिम गिराता, और राख के समान पाला बिखेरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 वह हिमवृष्टि करते हैं, जो ऊन समान दिखता है; जब पाला पड़ता है, वह बिखरे हुए भस्म समान लगता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 147:16
6 क्रॉस रेफरेंस  

अय्यूब, हिम की माता कौन है? आकाश से पाले को कौन उत्पन्न करता है?


परमेश्वर हिम से कहता है, ‘तुम धरती पर गिरो’ और परमेश्वर वर्षा से कहता है, ‘तुम धरती पर जोर से बरसो।’


परमेश्वर ने अग्नि और ओले को बनाया, बर्फ और धुआँ तथा सभी तूफानी पवन उसने रचे।


“आकाश से वर्षा और हिम गिरा करते हैं और वे फिर वहीं नहीं लौट जाते जब तक वे धरती को नहीं छू लेते हैं और धरती को गीला नहीं कर देते हैं। फिर धरती पौधों को अंकुरित करती है और उनको बढ़ाती है और वे पौधे किसानों के लिये बीज को उपजाते हैं और लोग उन बीजों से खाने के लिये रोटियाँ बनाते हैं।


“अय्यूब, क्या तू कभी उन कोठियारों में गया हैं? जहाँ मैं हिम और ओलों को रखा करता हूँ?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों