Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 139:9 - पवित्र बाइबल

9 हे यहोवा, यदि मैं पूर्व में जहाँ सूर्य निकलता है जाऊँ वहाँ पर भी तू है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़ कर समुद्र के पार जा बसूं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 यदि मैं उषा के पंखों पर उड़कर, समुद्र के िक्षतिज पर जा बसूं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़कर समुद्र के पार जा बसूँ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 यदि मैं भोर की किरणों पर सवार होकर समुद्र के पार जा बसूँ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 यदि मैं उषा के पंखों पर बैठ दूर उड़ चला जाऊं, और समुद्र के दूसरे तट पर बस जाऊं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 139:9
5 क्रॉस रेफरेंस  

उसने उड़ते करुब स्वर्गदूतों पर सवारी की वायु पर सवार हो वह ऊँचे उड़ चला।


अम्बर के एक छोर से सूर्य चल पड़ता है और उस पार पहुँचने को, वह सारी राह दौड़ता ही रहता है। ऐसी कोई वस्तु नहीं जो अपने को उसकी गर्मी से छुपा ले। यहोवा के उपदेश भी ऐसे ही होते है।


“किन्तु, मेरे भक्तों, तुम पर अच्छाई उगते सूरज के समान चमकेगी और यह सूरज की किरणों की तरह स्वास्थ्यवर्धक शक्ति देगी। तुम ऐसे ही स्वतन्त्र और प्रसन्न होओगे जैसे अपने बाड़े से स्वतन्त्र हुए बछड़े।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों