भजन संहिता 139:21 - पवित्र बाइबल21 हे यहोवा, मुझको उन लोगों से घृणा है! जो तुझ से घृणा करते हैं मुझको उन लोगों से बैर है जो तुझसे मुड़ जाते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 हे यहोवा, क्या मैं तेरे बैरियों से बैर न रखूं, और तेरे विरोधियों से रूठ न जाऊं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 हे प्रभु, तुझसे बैर करनेवालों से क्या मैं बैर न करूं? तेरे विरोधियों के प्रति क्या मैं शत्रु-भाव न रखूं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 हे यहोवा, क्या मैं तेरे बैरियों से बैर न रखूँ, और तेरे विरोधियों से रूठ न जाऊँ? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 हे यहोवा, क्या मैं तेरे बैरियों से बैर नहीं रखता, और तेरे विरोधियों से घृणा नहीं करता? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 याहवेह, क्या मुझे भी उनसे घृणा नहीं है, जिन्हें आपसे घृणा है? क्या आपके शत्रु मेरे लिए भी घृणास्पद नहीं हैं? अध्याय देखें |