भजन संहिता 139:2 - पवित्र बाइबल2 तू जानता है कि मैं कब बैठता और कब खड़ा होता हूँ। तू दूर रहते हुए भी मेरी मन की बात जानता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 तू मेरा उठना बैठना जानता है; और मेरे विचारों को दूर ही से समझ लेता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 तू मेरा उठना और बैठना जानता है, तू दूर से ही मेरे विचार समझ लेता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 तू मेरा उठना बैठना जानता है; और मेरे विचारों को दूर ही से समझ लेता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 तू मेरा उठना और बैठना जानता है; तू मेरे विचारों को दूर से ही समझ लेता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 मैं कब उठता हूं और मैं कब बैठता हूं, यह सब आपको ज्ञात रहता है; दूरदर्शिता में आप मेरे विचारों को समझ लेते हैं. अध्याय देखें |
तब उन पर भयंकर आपत्तियाँ आएंगी और वे बड़ी मुसीबत में होंगे। उस समय उनके लोग इस गीत को तब भी जानेंगे और यह उन्हें बताएगा कि वे कितनी बड़ी गलती पर हैं। मैंने अभी तक उनको उस देश में नहीं पहुँचाया है जिसे उन्हें देने का वचन मैंने दिया है। किन्तु मैं पहले से ही जानता हूँ कि वे वहाँ क्या करने वाले हैं, क्योंकि मैं उनकी प्रकृति से परिचित हूँ।”