भजन संहिता 130:3 - पवित्र बाइबल3 हे यहोवा, यदि तू लोगों को उनके सभी पापों का सचमुच दण्ड दे तो फिर कोई भी बच नहीं पायेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 हे याह, यदि तू अधर्म के कामों का लेखा ले, तो हे प्रभु कौन खड़ा रह सकेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 हे प्रभु, यदि तू मेरे अधर्म पर ध्यान देगा, तो, हे स्वामी, तेरे सम्मुख कौन खड़ा रह सकेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 हे याह, यदि तू अधर्म के कामों का लेखा ले, तो हे प्रभु, कौन खड़ा रह सकेगा? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 हे याह, यदि तू अधर्मों का लेखा लेने लगे, तो हे प्रभु, तेरे सामने कौन खड़ा रह पाएगा? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 याहवेह, यदि आप अपराधों का लेखा रखने लगें, तो प्रभु, कौन ठहर सकेगा? अध्याय देखें |