भजन संहिता 122:9 - पवित्र बाइबल9 हे यहोवा, हमारे परमेश्वर के मन्दिर के भले हेतू मैं प्रार्थना करता हूँ, कि इस नगर में भली बाते घटित हों। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 अपने परमेश्वर यहोवा के भवन के निमित्त, मैं तेरी भलाई का यत्न करूंगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 अपने प्रभु परमेश्वर के घर के निमित्त मैं तेरी भलाई की खोज करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 अपने परमेश्वर यहोवा के भवन के निमित्त, मैं तेरी भलाई का यत्न करूँगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 अपने परमेश्वर यहोवा के भवन के कारण, मैं तेरी भलाई चाहूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 याहवेह, हमारे परमेश्वर के भवन के निमित्त, मैं तुम्हारी समृद्धि की अभिलाषा करता हूं. अध्याय देखें |
महाराजा क्षयर्ष के यहाँ यहूदी मोर्दकै महत्व की दृष्टि से दूसरे स्थान पर था। मोर्दकै यहूदियों में अत्यन्त महत्वपूर्ण पुरुष था। तथा उसके साथी यहूदी उसका बहुत आदर करते थे। वे मोर्दकै का आदर इसलिए करते थे कि उसने अपने लोगों के भले के लिए काम किया था। मोर्दकै सभी यहूदियों के कल्याण की बातें किया करता था।