भजन संहिता 119:153 - पवित्र बाइबल153 हे यहोवा, मेरी यातना देख और मुझको बचा ले, मैं तेरे उपदेशों को भूला नहीं हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible153 मेरे दु:ख को देख कर मुझे छुड़ा ले, क्योंकि मैं तेरी व्यवस्था को भूल नहीं गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)153 प्रभु, मेरी पीड़ा को देख और मुझे छुड़ा; क्योंकि मैं तेरी व्यवस्था को भूला नहीं हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)153 मेरे दु:ख को देखकर मुझे छुड़ा ले, क्योंकि मैं तेरी व्यवस्था को भूल नहीं गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल153 मेरे दुःख को देख और मुझे छुड़ा ले, क्योंकि मैं तेरी व्यवस्था को भूला नहीं हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल153 मेरे दुःख पर ध्यान दीजिए और मुझे इससे बचा लीजिए, क्योंकि आपकी व्यवस्था को मैं भुला नहीं. अध्याय देखें |
परमेश्वर हमारा है, महान परमेश्वर! तू एक वीर है ऐसा जिससे भय लगता है और शक्तिशाली है जो निर्भर करने योग्य तू है। पालता है तू निज वचन को! यातनाएँ बहुत तेरी भोग हम चुके हैं। और दु:ख हमारे हैं, महत्वपूर्ण तेरे लिये। साथ में हमारे राजाओं के और मुखियाओं के घटी थीं बातें बुरी। याजकों के साथ में हमारे और साथ में नबियों के और हमारे सभी लोगों के साथ घटी थीं बातें बुरी। अश्शूर के राजा से लेकर आज तक वे घटी थीं बातें भयानक!