भजन संहिता 119:109 - पवित्र बाइबल109 मेरा जीवन सदा जोखिम से भरा हुआ है। किन्तु यहोवा मैं तेरे उपदेश भूला नहीं हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible109 मेरा प्राण निरन्तर मेरी हथेली पर रहता है, तौभी मैं तेरी व्यवस्था को भूल नहीं गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)109 मेरा प्राण निरन्तर हथेली पर रहता है, फिर भी मैं तेरी व्यवस्था नहीं भूलता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)109 मेरा प्राण निरन्तर मेरी हथेली पर रहता है, तौभी मैं तेरी व्यवस्था को भूल नहीं गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल109 मेरा प्राण निरंतर मेरी हथेली पर रहता है, फिर भी मैं तेरी व्यवस्था को नहीं भूलता। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल109 आपकी व्यवस्था से मैं कभी दूर न होऊंगा, यद्यपि मैं लगातार अपने जीवन को हथेली पर लिए फिरता हूं. अध्याय देखें |
किन्तु दाऊद ने उत्तर दिया, “तुम्हारे पिता अच्छी तरह जानते हैं कि मैं तुम्हारा मित्र हूँ। तुम्हारे पिता ने अपने मन में यह सोचा है, ‘योनातान को इस विषय में जानकारी नहीं होनी चाहिये। यदि वह जानेगा तो दाऊद से कह देगा।’ किन्तु जैसे यहोवा का होना सत्य है और तुम जीवित हो, उसी प्रकार यह भी सत्य है कि मैं मृत्यु के बहुत निकट हूँ!”