भजन संहिता 116:7 - पवित्र बाइबल7 हे मेरे प्राण, शांत रह। यहोवा तेरी सुधि रखता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 हे मेरे प्राण तू अपने विश्राम स्थान में लौट आ; क्योंकि यहोवा ने तेरा उपकार किया है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 ओ मेरे प्राण, अपने नीड़ को लौट आ; क्योंकि प्रभु ने मेरा उपकार किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 हे मेरे प्राण, तू अपने विश्रामस्थान में लौट आ; क्योंकि यहोवा ने तेरा उपकार किया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 हे मेरे प्राण, तू अपने विश्राम में लौट आ; क्योंकि यहोवा ने तेरे साथ भलाई की है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 ओ मेरे प्राण, लौट आ अपने विश्राम स्थान पर, क्योंकि याहवेह ने तुझ पर उपकार किया है. अध्याय देखें |
“अत: मेरे सेवक याकूब डरो नहीं।” यह सन्देश यहोवा का है। “इस्राएल, डरो नहीं। मैं उस अति दूर के स्थान से तुम्हें बचाऊँगा। तुम उस बहुत दूर के देश में बन्दी हो, किन्तु मैं तुम्हारे वंशजों को उस देश से बचाऊँगा। याकूब फिर शान्ति पाएगा। याकूब को लोग तंग नहीं करेंगे। मेरे लोगों को भयभीत करने वाला कोई शत्रु नहीं होगा।