भजन संहिता 116:14 - पवित्र बाइबल14 जो कुछ मन्नतें मैंने मागी हैं वे सभी मैं यहोवा को अर्पित करूँगा, और उसके सभी भक्तों के सामने अब जाऊँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 मैं यहोवा के लिये अपनी मन्नतें सभों की दृष्टि में प्रगट रूप में उसकी सारी प्रजा के साम्हने पूरी करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 प्रभु के लोगों के सम्मुख मैं प्रभु के प्रति अपनी समस्त मन्नतें पूरी करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 मैं यहोवा के लिये अपनी मन्नतें सभों की दृष्टि में प्रगट रूप में उसकी सारी प्रजा के सामने पूरी करूँगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 मैं यहोवा के लिए अपनी मन्नतों को उसकी सारी प्रजा के सामने अवश्य पूरी करूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 याहवेह की प्रजा के सामने मैं याहवेह से की गई अपनी प्रतिज्ञाएं पूर्ण करूंगा. अध्याय देखें |
देख यहूदा! देख वहाँ, पहाड़ के ऊपर से कोई आ रहा है, कोई हरकारा सुसंदेश लेकर आ रहा है! देखो वह कह रहा है कि यहाँ पर शांति है! यहूदा, तू अपने विशेष अवकाश दिवस मना ले। यहूदा, तू अपनी मन्रते मना ले। अब फिर कभी दुर्जन तुझ पर वार न करेंगे और वे तुझको हरा नहीं पायेंगे। उन सभी दुर्जनों का अन्त कर दिया गया है!