भजन संहिता 109:22 - पवित्र बाइबल22 मैं बस एक दीन, असहाय जन हूँ। मैं सचमुच दु:खी हूँ। मेरा मन टूट चुका है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 क्योंकि मैं दीन और दरिद्र हूं, और मेरा हृदय घायल हुआ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 मैं पीड़ित हूं, दरिद्र हूं, मेरे भीतर मेरा हृदय घायल है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 क्योंकि मैं दीन और दरिद्र हूँ, और मेरा हृदय घायल हुआ है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 मैं तो दीन और दरिद्र हूँ, और मेरा हृदय घायल है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 मैं दीन और दरिद्र हूं, और मेरा हृदय घायल है. अध्याय देखें |
किन्तु शूनेमिन स्त्री पर्वत पर चढ़कर परमेश्वर के जन (एलीशा) के पास पहुँची। वह प्रणाम करने झुकी और उसने एलीशा के पाँव पकड़ लिये। गेहजी शूनेमिन स्त्री को दूर खींच लेने के लिये निकट आया। किन्तु परमेश्वर के जन (एलीशा) ने गेहजी से कहा, “उसे अकेला छोड़ दो! वह बहुत परेशान है और यहोवा ने इसके बारे में मुझसे नहीं कहा। यहोवा ने यह खबर मुझसे छिपाई।”