भजन संहिता 109:13 - पवित्र बाइबल13 पूरी तरह नष्ट कर दे मेरे शत्रु को। आने वाली पीढ़ी को हर किसी वस्तु से उसका नाम मिटने दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 उसका वंश नाश हो जाए, दूसरी पीढ़ी में उसका नाम मिट जाए! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 इसका वंश नष्ट हो जाए, दूसरी पीढ़ी में इसका नाम मिट जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 उसके वंश का नाश हो जाए, दूसरी पीढ़ी में उसका नाम मिट जाए! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 उसके वंश का नाश हो जाए, दूसरी पीढ़ी में उसका नाम मिट जाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 उसका वंश ही मिट जाए, आगामी पीढ़ी की सूची से उनका नाम मिट जाए. अध्याय देखें |
यहोवा उस व्यक्ति को क्षमा नहीं करेगा। नहीं, यहोवा उस व्यक्ति पर क्रोधित होगा और बौखला उठेगा। इस पुस्तक में लिखे सभी अभिशाप उस पर पड़ेंगे। यहोवा उसे इस्रएल के सभी परिवार समूहों से निकाल बाहर करेगा। यहोवा उसको पूरी तरह नष्ट करेगा। सभी आपत्तियाँ जो इस पुस्तक में लिखी गई हैं, उस पर आयेंगी। वे सभी बातें उस वाचा का अंश हैं जो व्यवस्था की पुस्तक में लिखी गई हैं।