भजन संहिता 107:40 - पवित्र बाइबल40 परमेश्वर ने उनके प्रमुखों को कुचला और अपमानित किया था। परमेश्वर ने उनको पथहीन मरूभूमि में भटकाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 और वह हाकिमों को अपमान से लाद कर मार्ग रहित जंगल में भटकाता है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 तब प्रभु शासकों पर पराजय के अपमान की वर्षा करता है, और उन्हें मार्गहीन उजाड़ खण्ड में भटकाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 और वह हाकिमों को अपमान से लादकर मार्ग रहित जंगल में भटकाता है; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 तब वह शासकों पर अपमान उंडेलता और उन्हें मार्ग-रहित जंगल में भटकाता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल40 परमेश्वर उन अधिकारियों पर निंदा-वृष्टि करते हैं, वे मार्ग रहित वन में भटकाने के लिए छोड़ दिए जाते हैं. अध्याय देखें |
पलिश्तयों ने पूछा, “हम लोगों को कौन सी भेंट, अपने को क्षमा कराने के लिये इस्राएल के परमेश्वर को भेजनी चाहिये?” याजकों और जादूगरों ने कहा, “यहाँ पाँच पलिश्ती प्रमुख हैं। हर एक नगर के लिये एक प्रमुख है। तुम सभी लोगों और तुम्हारे प्रमुखों की एक ही समस्या है। इसलिए तुम्हे पाँच सोने के ऐसे नमूने जो पाँच फोड़ों के रुप में दिखने वाले बनाने चाहिये और पाँच नमूने पाँच चूहों के रूप में दिखने वाले बनाने चाहिए।