भजन संहिता 107:37 - पवित्र बाइबल37 फिर उन लोगों ने अपने खेतों में बीजों को रोप दिया। उन्होंने बगीचों में अंगूर रोप दिये, और उन्होंने एक उत्तम फसल पा ली। अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 और खेती करें, और दाख की बारियां लगाएं, और भांति भांति के फल उपजा लें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 वे भूमि में बीज बोते, अंगूर के बाग लगाते, और अधिकाधिक फल प्राप्त करते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 और खेती करें, और दाख की बारियाँ लगाएँ, और भाँति भाँति के फल उपजा लें। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल37 वे वहाँ खेती करते, दाख की बारियाँ लगाते और फल उपजाते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल37 कि वे वहां कृषि करें, द्राक्षावाटिका का रोपण करें तथा इनसे उन्हें बड़ा उपज प्राप्त हो. अध्याय देखें |
इस पर यहोवा ने हिजकिय्याह से कहा, “हिजकिय्याह, तुझे यह दिखाने के लिये कि ये शब्द सच्चे हैं, मैं तुझे एक संकेत दूँगा। इस वर्ष तू खाने के लिए कोई अनाज नहीं बोयेगा। सो इस वर्ष तू पिछले वर्ष की फसल से यूँ ही उग आये अनाज को खायेगा। अगले वर्ष भी ऐसी ही होगा किन्तु तीसरे वर्ष तू उस अनाज को खायेगा जिसे तूने उगाया होगा। तू अपनी फसलों को काटेगा। तेरे पास खाने को भरपूर होगा। तू अँगूर की बेलें रोपेगा और उनके फल खायेगा।