Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 107:36 - पवित्र बाइबल

36 परमेश्वर भूखे जनों को उस अच्छी धरती पर ले गया और उन लोगों ने अपने रहने को वहाँ एक नगर बसाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

36 और वहां वह भूखों को बसाता है, कि वे बसने के लिये नगर तैयार करें;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

36 तब वह वहां भूखों को बसाता है, और वे बसने के लिए नगर का निर्माण करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

36 और वहाँ वह भूखों को बसाता है, कि वे बसने के लिये नगर तैयार करें;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

36 वह वहाँ भूखों को बसाता है, और वे रहने के लिए नगर तैयार करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

36 वहां वह भूखों को बसने देते हैं, कि वे वहां बसने के लिये एक नगर स्थापित कर दें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 107:36
4 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्वर उन्हें सीधा उन नगरों में ले गया जहाँ वे बसेंगे।


जिन्हें दु:ख दिया गया, यहोवा ऐसे लोगों के संग उचित बात करता है। यहोवा भूखे लोगों को भोजन देता है। यहोवा बन्दी लोगों को छुड़ा दिया करता है।


उसने भूखे लोगों को अच्छी वस्तुओं से भरपूर कर दिया, और धनी लोगों को खाली हाथों लौटा दिया।


एक ही मनुष्य से उसने मनुष्य की सभी जातियों का निर्माण किया ताकि वे समूची धरती पर बस जायें और उसी ने लोगों का समय निश्चित कर दिया और उस स्थान की, जहाँ वे रहें सीमाएँ बाँध दीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों