भजन संहिता 106:37 - पवित्र बाइबल37 यहाँ तक कि परमेश्वर के जन अपने ही बालकों की हत्या करने लगे। और वे उन बच्चों को उन दानवों की प्रतिमा को अर्पित करने लगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 वरन उन्होंने अपने बेटे- बेटियों को पिशाचों के लिये बलिदान किया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 उन्होंने अपने पुत्र और पुत्रियां भूत-प्रेतों को चढ़ाई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 वरन् उन्होंने अपने बेटे–बेटियों को पिशाचों के लिये बलिदान किया; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल37 यहाँ तक कि उन्होंने अपने बेटे-बेटियों को दुष्टात्माओं के लिए बलिदान किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल37 उन्होंने अपने पुत्र-पुत्रियों को प्रेतों के लिए बलि कर दिया. अध्याय देखें |
उन्होंने व्यभिचार का पाप किया है। वे हत्या करने के अपराधी हैं। उन्होंने वेश्या की तरह काम किया, उन्होंने अपनी गन्दी देवमूर्तियों के साथ रहने के लिये मुझको छोड़ा। मेरे बच्चे उनके पास थे, किन्तु उन्होंने उन्हें आग से गुजरने के लिये विवश किया। उन्होंने अपनी गन्दी देवमूर्तियों को भोजन देने के लिये यह किया।
तुम उसी प्रकार की भेंट चढ़ा रहे हो। तुम अपने बच्चों को आग में (असत्य देवताओं की भेंट के रूप में) डाल रहे हो। तुम अपने को आज भी गन्दी देवमूर्तियों से गन्दा बना रहे हो! क्या तुम सचमुच सोचते हो कि मैं तुम्हें अपने पास आने दूँगा और अपनी सलाह मांगने दूँगा मैं यहोवा और स्वामी हूँ। मैं अपने जीवन की शपथ खाकर प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं तुम्हारे प्रश्नों का उत्तर नहीं दूँगा और तुम्हें सलाह नहीं दूँगा!