भजन संहिता 105:42 - पवित्र बाइबल42 परमेश्वर ने अपना पवित्र वचन याद किया। परमेश्वर ने वह वचन याद किया जो उसने अपने दास इब्राहीम को दिया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible42 क्योंकि उसने अपने पवित्र वचन और अपने दास इब्राहीम को स्मरण किया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)42 प्रभु ने अपने सेवक अब्राहम के प्रति, अपने पवित्र वचन को स्मरण रखा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)42 क्योंकि उसने अपने पवित्र वचन और अपने दास अब्राहम को स्मरण किया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल42 क्योंकि उसे अपने दास अब्राहम के प्रति अपनी पवित्र प्रतिज्ञा का स्मरण था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल42 क्योंकि उन्हें अपने सेवक अब्राहाम से की गई अपनी पवित्र प्रतिज्ञा स्मरण की. अध्याय देखें |
तू अपने सेवक इब्राहीम, इसहाक और इस्राएत (याकूब) को याद कर। तूने अपने नाम का उपयोग किया और तूने उन लोगों को वचन दिया। तूने कहा, ‘मैं तुम्हारे लोगों कों उतना अनगिनत बनाऊँगा जितने आकाश में तारे हैं। मैं तुम्हारे लोगों को वह सारी धरती दूँगा जिसे मैंने उनको देने का वचन दिया है। यह धरती सदा के लिए उनकी होगी।’”