भजन संहिता 105:13 - पवित्र बाइबल13 वे राष्ट्र से राष्ट्र में, एक राज्य से दूसरे राज्य में घूमते रहे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरते रहे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 जब वे एक राष्ट्र से दूसरे राष्ट्र को, एक राज्य से दूसरे राज्य में भटकते फिरते थे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरते रहे; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 वे एक जाति से दूसरी जाति, और एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरते रहे; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 जब वे एक देश से दूसरे देश में भटकते फिर रहे थे, वे एक राज्य में से होकर दूसरे में यात्रा कर रहे थे, अध्याय देखें |
सर्वशक्तिमान यहोवा ने मेरे बारे में यह कहा, “उसने मुझे भेजा है, जिन्होंने उन राष्ट्रों में युद्ध में तुमसे चीज़ें छीनीं! उसने तुझे प्रतिष्ठा देने को मुझे भेजा है।” किन्तु उसके बाद, यहोवा मुझे उनके विरूद्ध भेजेगा। क्यों? क्योंकि यदि वे तुम्हें चोट पहुँचायेंगे तो वह यहोवा की आँख की पुतली को चोट पहुँचाना होगा।