भजन संहिता 104:7 - पवित्र बाइबल7 तूने आदेश दिया और जल दूर हट गया। हे परमेश्वर, तू जल पर गरजा और जल दूर भागा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 तेरी घुड़की से वह भाग गया; तेरे गरजने का शब्द सुनते ही, वह उतावली करके बह गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 तेरी डांट से सागर भाग गए; तेरे गर्जन-स्वर के कारण वे पलायन कर गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 तेरी घुड़की से वह भाग गया; तेरे गरजने का शब्द सुनते ही, वह उतावली करके बह गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 तेरी घुड़की से जल भाग गया; तेरे गरजने की आवाज़ से वह घबराकर भाग गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 किंतु जब आपने फटकार लगाई, तब जल हट गया, आपके गर्जन समान आदेश से जल-राशियां भाग खड़ी हुई; अध्याय देखें |