भजन संहिता 103:9 - पवित्र बाइबल9 यहोवा सदैव ही आलोचना नहीं करता। यहोवा हम पर सदा को कुपित नहीं रहता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 वह सर्वदा वादविवाद करता न रहेगा, न उसका क्रोध सदा के लिये भड़का रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 वह न सदा डांटता रहता है, और न सदैव क्रोध करता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 वह सर्वदा वादविवाद करता न रहेगा, न उसका क्रोध सदा के लिये भड़का रहेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 वह सदैव डाँटता न रहेगा, और न सदा क्रोध करता रहेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 वह हम पर निरंतर आरोप नहीं लगाते रहेंगे, और न ही हम पर उनकी अप्रसन्नता स्थायी बनी रहेगी; अध्याय देखें |