भजन संहिता 103:4 - पवित्र बाइबल4 परमेश्वर हमारे प्राण को कब्र से बचाता है, और वह हमे प्रेम और करुणा देता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 वही तो तेरे प्राण को नाश होने से बचा लेता है, और तेरे सिर पर करूणा और दया का मुकुट बान्धता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 जो तेरे जीवन को कबर से मुक्त करता है, जो तुझे करुणा और अनुकम्पा से सुशोभित करता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 वही तो तेरे प्राण को नष्ट होने से बचा लेता है, और तेरे सिर पर करुणा और दया का मुकुट बाँधता है, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 वह तेरे प्राण को नष्ट होने से बचाता है, और तेरे सिर पर करुणा और दया का मुकुट रखता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 वही तेरे जीवन को गड्ढे से छुड़ा लेते हैं तथा तुझे करुणा-प्रेम एवं मनोहरता से सुशोभित करते हैं. अध्याय देखें |