Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रेरितों के काम 9:9 - पवित्र बाइबल

9 तीन दिन तक वह न तो कुछ देख पाया, और न ही उसने कुछ खाया या पिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और वह तीन दिन तक न देख सका, और न खाया और न पीया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 वह तीन दिनों तक अन्‍धा रहा और उसने कुछ खाया-पिया नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 वह तीन दिन तक न देख सका, और न खाया और न पीया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 वह तीन दिन तक न देख सका, और न उसने कुछ खाया और न ही पीया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 तीन दिन तक वह अंधा रहा. उसने न कुछ खाया और न कुछ पिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रेरितों के काम 9:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

दमिश्क में हनन्याह नाम का एक शिष्य था। प्रभु ने दर्शन देकर उससे कहा, “हनन्याह।” सो वह बोला, “प्रभु, मैं यह रहा।”


फिर शाऊल धरती पर से खड़ा हुआ। किन्तु जब उसने अपनी आँखें खोलीं तो वह कुछ भी देख नहीं पाया। सो वे उसे हाथ पकड़ कर दमिश्क ले गये।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों