प्रेरितों के काम 9:30 - पवित्र बाइबल30 किन्तु जब बंधुओं को इस बात का पता चला तो वे उसे कैसरिया ले गये और फिर उसे तरसुस पहुँचा दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 यह जानकर भाई उसे कैसरिया में ले आए, और तरसुस को भेज दिया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 जब विश्वासी भाई-बहिनों को इसका पता चला, तो वे शाऊल को कैसरिया बन्दरगाह ले गये और वहां से तरसुस नगर को भेज दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 यह जानकर भाई उसे कैसरिया ले आए, और तरसुस को भेज दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 जब भाइयों ने यह जाना तो उसे कैसरिया ले गए और फिर उसे तरसुस भेज दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 जब अन्य शिष्यों को इसके विषय में मालूम हुआ, वे उन्हें कयसरिया नगर ले गए जहां से उन्होंने उन्हें तारस्यॉस नगर भेज दिया. अध्याय देखें |