प्रेरितों के काम 4:28 - पवित्र बाइबल28 वे इकट्ठे हुए ताकि तेरी शक्ति और इच्छा के अनुसार जो कुछ पहले ही निश्चित हो चुका था, वह पूरा हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 कि जो कुछ पहिले से तेरी सामर्थ और मति से ठहरा था वही करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 ताकि उसे पूरा करें, जिसे तेरे सामर्थ्य और तेरी योजना ने पहले से निर्धारित किया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 कि जो कुछ पहले से तेरी सामर्थ्य और मति से ठहरा था वही करें। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल28 कि वे वही करें जिसका होना तेरे सामर्थ्य और तेरी योजना में पहले से निर्धारित था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 कि जो कुछ आपके सामर्थ्य और उद्देश्य के अनुसार पहले से निर्धारित था, वही हो. अध्याय देखें |
‘ये वह जो तूने कहा। क्या तूने यह नहीं सुना कि परमेश्वर ने क्या कहा मैंने (परमेश्वर ने) बहुत बहुत पहले ही यह योजना बना ली थी। बहुत—बहुत पहले ही मैंने इसे तैयार कर लिया था अब इसे मैंने घटित किया है। मैंने ही तुम्हें उन नगरों को नष्ट करने दिया और मैंने ही तुम्हें उन नगरों को पत्थरों के ढेर में बदलने दिया।