प्रेरितों के काम 27:11 - पवित्र बाइबल11 किन्तु पौलुस ने जो कहा था, उस पर कान देने के बजाय उस सेनानायक ने जहाज़ के मालिक और कप्तान की बातों का अधिक विश्वास किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 परन्तु सूबेदार ने पौलुस की बातों से मांझी और जहाज के स्वामी की बढ़कर मानी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 किन्तु शतपति ने पौलुस की बातों की अपेक्षा कप्तान और जलयान के मालिक की बात पर अधिक ध्यान दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 परन्तु सूबेदार ने पौलुस की बातों से कप्तान और जहाज के स्वामी की बातों को बढ़कर माना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 परंतु शतपति ने कप्तान और जहाज़ के स्वामी की बातों को पौलुस की बातों से बढ़कर माना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 किंतु शताधिपति ने पौलॉस की चेतावनी की अनसुनी कर जलयान चालक तथा जलयान स्वामी का सुझाव स्वीकार कर लिया. अध्याय देखें |