प्रेरितों के काम 26:17 - पवित्र बाइबल17 मैं जिन यहूदियों और विधर्मियों के पास अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 और मैं तुझे तेरे लोगों से और अन्यजातियों से बचाता रहूंगा, जिन के पास मैं अब तुझे इसलिये भेजता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 मैं निज लोगों से तथा अन्यजातियों से भी तेरी रक्षा करूंगा, जिनके पास मैं तुझे भेज रहा हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 और मैं तुझे तेरे लोगों से और अन्यजातियों से बचाता रहूँगा, जिनके पास मैं अब तुझे इसलिये भेजता हूँ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 मैं तुझे तेरे लोगों से और गैरयहूदियों से बचाता रहूँगा, जिनके पासमैं तुझे भेजता हूँ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 यहूदियों तथा गैर-यहूदियों से, जिनके बीच मैं तुम्हें भेज रहा हूं, मैं तुम्हारी रक्षा करूंगा अध्याय देखें |