प्रेरितों के काम 22:9 - पवित्र बाइबल9 जो मेरे साथ थे, उन्होंने भी वह प्रकाश देखा किन्तु उस ध्वनि को जिस ने मुझे सम्बोधित किया था, वे समझ नहीं पाये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 और मेरे साथियों ने ज्योति तो देखी, परन्तु जो मुझ से बोलता था उसका शब्द न सुना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 मेरे साथियों ने ज्योति तो देखी, किन्तु मुझ से बात करने वाले की आवाज नहीं सुनी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 मेरे साथियों ने ज्योति तो देखी, परन्तु जो मुझ से बोलता था उसका शब्द न सुना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 जो मेरे साथ थे उन्होंने ज्योति तो देखी परंतु मुझसे जो बात कर रहा था उसकी आवाज़ न सुनी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 मेरे साथियों को प्रकाश तो अवश्य दिखाई दे रहा था किंतु मुझसे बातचीत करता हुआ शब्द उन्हें साफ़ सुनाई नहीं दे रहा था. अध्याय देखें |