प्रेरितों के काम 18:14 - पवित्र बाइबल14 पौलुस अभी अपना मुँह खोलने को ही था कि गल्लियो ने यहूदियो से कहा, “अरे यहूदियों, यदि यह विषय किसी अन्याय या गम्भीर अपराध का होता तो तुम्हारी बात सुनना मेरे लिये न्यायसंगत होता। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 जब पौलुस बोलने पर था, तो गल्लियो ने यहूदियों से कहा; हे यहूदियो, यदि यह कुछ अन्याय या दुष्टता की बात होती तो उचित था कि मैं तुम्हारी सुनता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 पौलुस अपनी सफाई में बोलने ही वाले थे कि गल्लियो ने यहूदियों से यह कहा, “यहूदियो! यदि यह अन्याय या अपराध का मामला होता, तो मैं अवश्य धैर्यपूर्वक तुम लोगों की बात सुनता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 जब पौलुस बोलने पर ही था, तो गल्लियो ने यहूदियों से कहा, “हे यहूदियो, यदि यह कुछ अन्याय या दुष्टता की बात होती, तो उचित था कि मैं तुम्हारी सुनता। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 और जब पौलुस अपना मुँह खोलने ही वाला था कि गल्लियो ने यहूदियों से कहा, “हे यहूदियो, यदि वास्तव में यह कोई अन्याय या गंभीर अपराध की बात होती तो मैं धीरज से तुम्हारी बात सुनता। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 जब पौलॉस अपनी-अपनी रक्षा में कुछ बोलने पर ही थे, गैलियो ने यहूदियों से कहा, “ओ यहूदियों! यदि तुम मेरे सामने किसी प्रकार के अपराध या किसी घोर दुष्टता का आरोप लेकर आते तो मैं उसके लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल करता अध्याय देखें |