प्रेरितों के काम 10:5 - पवित्र बाइबल5 सो अब कुछ व्यक्तियोंको याफा भेज और शमौन नाम के एक व्यक्ति को, जो पतरस भी कहलाता है, यहाँ बुलवा ले। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और अब याफा में मनुष्य भेजकर शमौन को, जो पतरस कहलाता है, बुलवा ले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 अब आप आदमियों को याफा नगर भेजिए और सिमोन को, जो पतरस कहलाते हैं बुला लीजिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 और अब याफा में मनुष्य भेजकर शमौन को, जो पतरस कहलाता है, बुलवा ले। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 अब लोगों को याफा में भेज और उस शमौन को बुलवा ले जो पतरस कहलाता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 इसलिये अपने सेवक योप्पा नगर भेजकर शिमओन नामक व्यक्ति को बुलवा लो. वह पेतरॉस भी कहलाते हैं. अध्याय देखें |